The accused of the theft has been arrested by the police. This young man has participated in Indian Idol and also won two gold medals at the national level in Taekwondo. he speaks fluent English. But due to expensive hobbies, he became a thief. a friend also arrested in connection with a robbery in Ranhola area. According to the information, Suraj is a computer engineer from the profession. Watch this video for details.
चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये युवक कोई आम चोर नहीं बल्कि इंडियन आयडल में भाग ले चुका है व ताइकवांडो में राष्ट्रीय स्तर पर दो गोल्ड मेडल जीत चुका है। इतना ही वह फर्राटेदार इंग्लिश भी बोलता है। लेकिन मंहगे शौकों के चलते वह एक चोर बन गया। इस चोर का सूरजहै। दिल्ली पुलिस ने उसके एक और साथी को भी गिरफ्तार किया है। दोनों दोस्तों को रणहौला इलाके में हुई एक लूट के मामले में गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक सुरज पेशे से एक कंप्यूटर इंजीनियर है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |